दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की शुरुआती बढ़त को देखने के बाद लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हर कोई जानता था कि यह पार्टी यहां तीसरी बार बार सत्ता में आएगी. हालांकि कांग्रेस की हार से अच्छा संदेश नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी की राजनीति और इसके सांप्रदायिक एजेंडे को देखते हुए आम आदमी पार्टी की जीत की अहमियत काफी बढ़ जाएगी. वहीं समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली के नतीजों का संदेश पूरे देश में जाएगा.